मानसून के मौसम में अगर आप कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो आप प्रयागराज के फाफामऊ में एक स्थान टापू पर स्थित है। इन दिनों प्रयागराज आने वाले पर्यटकों की यह जगह काफी पसंद बन गई है। जमीन से लगभग 60 पर ऊंचाई पर स्थित इस जगह को काली घाटी के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं इसको विस्तार से-
काली माता का मंदिर फेमस है
काली घाटी में ऊंचाई पर स्थित काली माता का मंदिर पर जाने के लिए मिट्टी का रास्ता मौजूद है। इस जगह पर आधी पक्की सीढ़ियां पक्की बनी हुई है, जिस पर आने वाले लोग कई बार चढ़ते उतरते है।
एडवेंचर के लिए फेमस है यह जगह
अगर आप प्रयागराज जाते हैं तो आप काली घाटी जरुर जाएं। यहा जगह एडवेंचर के लिए जानी जाती है। जहां पर 40 फीट गहरे नाले के ऊपर पिलर के सहारे बस की सीढ़ियां बनाई गई है। यहां पर लोग इस पर से आते-जाते है। इस सीढ़ी को पुराने यमुना पुल पर स्थित नैनी ब्रिज को कॉपी करके बनाया गया है।