कहते हैं न कि मोहब्बत एक ऐसी चीज है कि एक बार अगर सचमुच किसी से हो जाए तो इंसान उसे जस के तस स्वीकार कर लेता है. ऐसे में अपने प्यार की खामियां भी खूबियां लगने लगती हैं. हाल में जापान के योशीताका नाम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब वह 29 साल की उम्र में अपने प्यार से मिला.
अकी नाम की महिला एक जापानी स्टाइल का बार चलाती थी. अकी से कुछ ही समय की बातचीत में योशीताका को अहसास हुआ कि वह उसे पसंद करने लगा है. दोनों ही पहले से शादीशुदा थे लेकिन शादियां टूट चुकी थी और वे अपने बच्चों को अकेले पाल रहे थे. अकी ने योशीताका को बताया कि वह 44 साल की है. यानी दोनों में 15 साल का अंतर था. लेकिन वह त्वचा और व्यवहार से भी काफी जवान दिखती थी. दोनों का रिलेशन सात सालों तक चला और आखिरकार शादी का दिन आने वाला था. ये साल 2020 था और कोरोना वायरस का दौर था.
सच जानकर शख्स के उड़े होश
ऐसे में अकी को लगा कि उसे भी कोरोना हो सकता है और योशीताका को उसे लेकर डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा. डॉक्टर से बातचीत में कोई गड़बड़ी न हो जाए इसलिए अकी ने योशीताका के आगे एक राज खोलने का फैसला किया. अकी को लगा कि ये सच जानकर शायद योशीताका ये रिश्ता तोड़ देगा क्योंकि मैंने उसे लंबे समय तक झूठ के साए में रखा लेकिन फिर भी उसने सच बोलने का फैसला किया. उसने बताया कि वह उससे 15 नहीं बल्कि 25 साल बड़ी है और इस समय उसकी उम्र लगभग 61 साल हो चुकी है.
शादी रचाई और साथ घूम रहे देश
ये सच जानने के बाद योशीताका हैरान तो हुआ लेकिन उसने कहा- मुझे तुम्हारी उम्र से फर्क नहीं पड़ता. बस ये बुरा लग रहा है कि तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया. इतने समय तक परेशान रहने की जरूरत ही नहीं थी. इसके बाद दोनों ने शादी भी की और नौकरी छोड़कर पूरा देश घूमने का फैसला किया.
योशिताका और अकी की कहानी पहली बार 2021 में वायरल हुई जब यह जापान और चीन में ये समाचारों की सुर्खियां बनी, लेकिन हाल ही में जापानी समाचार पत्र बुनशुन ऑनलाइन द्वारा प्रकाशित होने के बाद यह फिर से सामने आई. 65 वर्षीय महिला ने प्रकाशन को बताया कि योशिताका से अपनी वास्तविक उम्र गुप्त रखने का एक कारण जापानी समाज का अधिक उम्र की महिलाओं के साथ कम उम्र के पुरुषों के साथ डेटिंग या शादी के खिलाफ होना था. (aajtak.in)