अमलेश्वर (पाटन)। संकुल केंद्र पाहन्दा (अ) के अधीनस्थ ग्राम खम्हरिया एवम कुरुदडीह में मोहल्ला पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने में सहयोग करने वाले शिक्षा सारथियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. घनश्याम कौशिक (जनपद सदस्य पाटन), श्रीमती शैलबाई बंजारे (सरपंच), संतोष टण्डन (उपसरपंच), ललित कुमार बिजौरा (संकुल शैक्षिक समन्वयक), परस राम साहू (सेवानिवृत्त प्रधानपाठक), शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष सुरेश यदु, भगवान दास महिलांग, संस्था प्रमुख एनपी ठाकुर, झालाराम कुर्रे के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कोरोना के कारण स्कूल बंद होने की स्थिति में मोहल्ला पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है तथा गांव के ही पढ़े लिखे युवक -युवतियां, महिलाएं, छात्र-छात्राएं शिक्षा सारथी के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।

ऐसे शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षा सारथी विजय कुमार यदु, कु.लीना ठाकुर, कु.सोनिया यदु, श्रीमती ज्योति देशलहरे, कु.बनिता ठाकुर, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्री पुनीत यदु, कु.अभिशा देशलहरे, श्रीमती सविता ठाकुर का सम्मान प्रशस्ति पत्र, मास्क, डायरी, पेन भेंटकर किया गया। अतिथियों ने शिक्षा सारथियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही सहयोगी शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नागेंद्र वर्मा, पंकज चन्द्राकर, श्रीमती डी.चंद्रा, श्रीमती मंजूलता सिंह, श्रीमती अरुणा साहू, श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, के.के.सोनकर, श्रीमती सन्तोषी यादव, प्रशांत वर्मा, गोपाल यादव, क्रिश सिंगौर उपस्थित रहे।