Home » कोरोना काल में नयन की चित्रकारी, दिया स्वच्छता का संदेश
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

कोरोना काल में नयन की चित्रकारी, दिया स्वच्छता का संदेश

रायपुर। कोरोना काल में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं, मॉस्क का उपयोग कर रहे हैं और घरों से बेवजह निकलने से बच रहे हैं। इसी कड़ी में हम बच्चों की बात करें तो उनके साथ भी यही हालात है। स्कूल बंद है, पढ़ाई आनलाइन हो रही है। पढ़ाई के बाद जो समय बचता है उसमें बच्चों के हुनर उभर कर सामने आ रहे है। बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। राजधानी रायपुर में भी एक ऐसे ही हुनरमंद बालक है जो राजकुमार कालेज का छात्र है और कक्षा 8 में अध्ययनरत है। और उस बालक का नाम प्रदीप नयन जैन है, जिसने अपनी चित्रकला के माध्यम से कई चित्रकारी की है। नयन अपने चित्रकारी से कई सामाजिक संदेश दिये है, इन्हीं संदेशों में से एक स्वच्छता अभियान भी है जिसमें गांवों में स्वच्छता और साफ-सफाई को दर्शाया गया है। नयन की चित्रकारी से लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है और उनकी इस कलाकारी की तारीफ करने से भी नहीं चुकते। इसके अलावा नयन अभी रोजाना तबला वादन का भी अभ्यास करते है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement