DMRC (डीएमआरसी) की ओर से लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में रील के लिए नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई वडियो बनाने के लिए फालतू हरकतें करता. कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है.
हाल में वायरल हुए के वीडियो में दिल्ली मेट्रो में आमने सामने की सीट पर बैठे एक महिला और पुरुष में किसी बात को लेकर बवाल हो जाता है. शख्स कहता है- ‘ऐसा है ज्यादा दिक्कत है तो छत पर बैठ जाओ.’ महिला कहती है- ‘मैं कुछ भी करूं तुझे मतलब क्या है भाई.’ फिर शख्स मेट्रो की खिड़की की ओर इशारा करके कहता है- ‘एक काम करो छलांग मार लो यहां से.’महिला कहती है-
‘तू मार ले छलांग.’
बहस यहां नहीं रुकती, शख्त फिर कहता है- ‘ओए- भाड़ में जा यहां से, गो टू हैल’. महिला कहती है-‘घर से मुंह बना के आया है तू.’
फिर वह तपाक से जवाब देता है- ‘ओए अपने हस्बैंड का गुस्सा मुझपर न निकाल’. इतने पर महिला तिलमिला जाती है और कहती है- ‘मेरे हस्बैंड पर जाना नहीं समझा.’ फिर शख्स कहता है- ‘अबे चल न घर वालों से बनती नहीं मेरे मुंह लग रही है.’ वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. मेट्रो में आस पास खड़े लोग झगड़ा रोकने की जगह विवाद का मजा लेते दिख रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. किसी ने कहा- मेट्रो में ये सब रोज का नजारा हो गया है. एक अन्य ने लिखा- मेट्रो में झगड़ा करने वाले, मेट्रो में रील बनाने वालों से फिर भी बेहतर हैं.
बता दें कि मेट्रो में झगड़ा का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस आते रहे हैं. कुछ माह पहले वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत: सीट को लेकर बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई. एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की. वीडियो में अजीब ये था कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.(aajtak.in)