Home » BIG BREAKING सरपंच की निर्मम हत्या… पोस्टमैन दोस्त गिरफ्तार…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING सरपंच की निर्मम हत्या… पोस्टमैन दोस्त गिरफ्तार…

बालोद । जिले में डौंडी लोहारा ब्लॉक के खेरथा बाजार में सरपंच विक्रम सिन्हा की रविवार देर रात निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, सरपंच का गला रेतकर हत्या की गई, और कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, सरपंच विक्रम सिन्हा ने अपने दोस्त, पोस्टमैन रामजी प्रजापति के घर में उसके साथ शराब पी थी। इसी दौरान, सरपंच ने पोस्टमैन की पत्नी पर गलत नीयत डालने की कोशिश की, जिससे नाराज होकर रामजी प्रजापति ने गला रेतकर सरपंच की हत्या कर दी।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। सरपंच का खून से सना हुआ शव पोस्टमैन के घर के बेडरूम में पाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में पुलिस ने पोस्टमैन रामजी प्रजापति को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि सरपंच की हत्या उसके दोस्त द्वारा ही की गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है। यह घटना जिले में सनसनी का विषय बन गई है, और पुलिस की तेज कार्रवाई से इलाके में चर्चा का माहौल है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement