Home » 10 रुपये वाले चिप्स के पैकेट में निकले सिर्फ इतने पीस… देखने वाले भी हैं परेशान…
देश

10 रुपये वाले चिप्स के पैकेट में निकले सिर्फ इतने पीस… देखने वाले भी हैं परेशान…

अक्सर लोग लोग स्नैक्स के तौर पर चिप्स का खरीद लेते हैं. या कहीं सफर के दौरान जा रहे होते हैं. तब चिप्स ले लेते हैं. घर में कोई मूवी देखते हुए भी लोगों को चिप्स खाना अच्छा लगता है. लेकिन पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो तो चिप्स के पैकेट में हवा ज्यादा आने लगी है.
और यही कारण है कि अब लोग चिप्स की पैकेट खरीदने से पहले उसे हिलाकर अच्छे से चेक करते हैं. कहीं हवा ही हवा तो नहीं चिप्स के बजाए. बहुत से लोगों ने तो ₹10 के चिप्स खरीदना ही बंद कर दिया है. क्योंकि इसमें बेहद नाम मात्र के चिप्स होते हैंं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स की पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें उसने बताया है कि ₹10 के चिप्स के पैकेट में गिनती के चिप्स निकले हैं.
₹10 के चिप्स पैकेट में 5 चिप्स
अगर आपने कभी ₹10 के चिप्स लिया होंगे. तो नोटिस किया होगा उसमें चिप्स कम हवा ज्यादा आती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स की पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें उसने बताया है कि उसने ₹10 देकर चिप्स की पैकेट खरीदी थी. उस ₹10 की पैकेट में सिर्फ 5 चिप्स निकले हैं.
यानी उसे एक चिप्स ₹2 का पड़ा. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म रेडिट पर @sahilthakur नाम के यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा. ‘आज मैंने कॉलेज जाते समय ₹10 के चिप्स खरीदे और उसमें सचमुच 5 चिप्स थे!.’ सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म रेडिट पर किया गया यह पोस्ट देखते ही देखते काफी वायरल हो गया. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement