मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक होटल में युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पुलिस पकड़ा है। दरअसल होटल में युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में थे। इसके बादग्राम ने होटल के दरवाजे पर बाहर से ताला लगाकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस दोनों युवक और युवती से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाने के कुंडेश्वर गांव का है। यहां के होटल में युवक और युवक संदिग्ध अवस्था में थे। ग्रामीणों ने पहले को दोनों को होटल में बंद कर दिया। होटल के गेट पर ताला जड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। गांव वालों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक-युवती बाहर निकाला और पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची।
[metaslider id="184930"













