नई दिल्ली। देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। कई राज्य बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं। ताजा खबर गुजरात और महाराष्ट्र से है। बीते 48 घंटों में भारी बारिश के बाद गुजरात में जलप्रलय की स्थिति है। विभिन्न हादसों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार लोगों को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आज भी 13 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है। भारी बारिश से गुजरात में हाईवे भी जाम हो गए हैं। अंकलेश्वर – भरूच मार्ग पर 20 किमी जाम लगा है। वहीं, सूरत वडोदरा हाईवे पर कई वाहन फंसे हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, गुजरात में 17,827 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 टीमें और एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की गई हैं, जो राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।
बाढ़ प्रभावित जिलों की लिस्ट
बनासकांठा, साबरकांठा, अहमदाबाद, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदयपुर, डांग, तापी, सूरत, नर्मदा, भरूच, नवसारी, वलसाड और दमन और दादरा और नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, द्वारका, बोटाद और कच्छ। मौसम विभाग ने कहा कि अधिकांश जिलों के लिए 30 और 31 अगस्त को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
What's Hot
BIG BREAKING भारी बारिश से गुजरात में सैलाब… घरों में घुसा पानी, अंकलेश्वर-भरूच मार्ग पर 20 किमी जाम…
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













