रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बलरामपुर में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण वाड्रफनगर में जलभराव हो गया है और नदी-नाले उफान पर हैं। गरियाबंद में भी स्थिति गंभीर है, जहाँ उफनते नालों के कारण 30 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।
राज्य में सबसे अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि सबसे न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर में दिन का तापमान 29 डिग्री, बिलासपुर में 30.8 डिग्री, अंबिकापुर में 30.4 डिग्री और जगदलपुर में 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।