बढ़ती हुई मौतों और तनाव कम करने की अपील के बावजूद, ईरान ने युद्ध विराम वार्ता को खारिज कर दिया है, जबकि इजरायली हमले जारी हैं.
इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष हर बीतते घंटे के साथ और बढ़ता जा रहा है. सोमवार शाम को इजरायल ने एक बार फिर मध्य ईरान पर हवाई हमले किए. वहीं रात को इजरायल के लड़ाकू विमानों ने तेहरान में लाइव प्रसारण के दौरान सरकारी टेलीविजन मुख्यालय पर बमबारी कर दी. इस हमले में कुछ पत्रकारों के मारे जाने की भी खबर है. इधर ईरान ने भी इजरायल पर अब तक लगभग 400 बैलेस्टिक मिसाइलें दागने का दावा किया है. वहीं ABC न्यूज से इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि खामेनेई के खात्मे के साथ ही क्षेत्र में शांति आएगी.
ईरान में ट्रक में जा रही लॉन्चर मिसाइल को इजरायल ने किया नष्ट
ईरान में सतह से हवा पर मार करने वाली लॉन्चर ट्रक में जा रही थी जिस पर आईडीएफ ने हमला करके नष्ट कर दिया.
ऐसा जवाब देंगे हमलावर को पछताना पड़ेगा- ईरानी राष्ट्रपति
ईरानी राष्ट्रपति पेजेशिकियान का बयान कि ऐसा जवाब देंगे कि हमलावर को पछताना पड़ेगा. पूरी ताकत से दुश्मन को जवाब देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि युद्ध का विस्तार नहीं करना चाहते.