Home » BIG BREAKING महिला तहसीलदार निलंबित…साइड नहीं देने पर की थी ट्रैक्टर चालक की पिटाई…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING महिला तहसीलदार निलंबित…साइड नहीं देने पर की थी ट्रैक्टर चालक की पिटाई…

मोहला। मोहला-मानपुर जिले में साइड नहीं देने से नाराज मानपुर तहसीलदार द्वारा ट्रैक्टर चालक की पिटाई किए जाने के मामले में राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाही की है। शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने मानपुर की तहसीलदार संध्या नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि, मानपुर से लौट रही तहसीलदार संध्या नामदेव ने साइड नहीं देने के कारण ट्रैक्टर चालक तरूण मंडावी की सैडिल से सिर्फ पिटाई ही नहीं की थी, बल्कि ट्रैक्टर को भी थाने में खड़ा करा दिया था। मामले की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि शीर्ष अफसर को अवगत कराये बगैर ही तहसीलदार ने वाहन को थाने में खड़ा करा दिया था। यहीं नहीं वाहन की जब्ती भी नियम के विरूद्ध की गई थी। शासन ने मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय दुर्ग निर्धारित किया गया है।

Advertisement

Advertisement