Home » अगर आपका भी ‘आधार कार्ड’ हो गया है इतने साल पुराना…तो जरूर पढ़ लें ये खबर…क्योंकि 14 दिसंबर 2024 तक…
Breaking छत्तीसगढ़ दिल्ली देश राज्यों से

अगर आपका भी ‘आधार कार्ड’ हो गया है इतने साल पुराना…तो जरूर पढ़ लें ये खबर…क्योंकि 14 दिसंबर 2024 तक…

आधार कार्ड होल्डर्स के लिए शनिवार को बड़ी खबर आई. दरअसल, आधार यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया या UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है और अब इस काम को 14 दिसंबर 2024 तक मुफ्त में कराया जा सकता है. ये डेडलाइन आज खत्म हो रही थी, लेकिन अथॉरिटी ने इसे तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
आज खत्म होने वाली थी डेडलाइन
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 10 साल से ज्‍यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन आज खत्म हो रही थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. इससे पहले भी इस फ्री में इस काम को कराने की लास्ट डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. पहले इसे 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था और फिर इस लास्ट डेट को एक बार फिर बढ़ाते हुए 14 सितंबर तक कर दिया गया था. वहीं शनिवार को इसमें एक और इजाफा किया गया और अब आधार कार्ड यूजर्स तीन महीने और यानी 14 दिसंबर तक ये काम बिल्कुल फ्री में करा सकते हैं.UIDAI ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ये जानकारी शेयर की और एक्स हैंडल पर पोस्ट की है.
डेडलाइन खत्म होने के बाद लगेगा इतना चार्ज
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की इस तय डेडलाइन के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए यूआईडीएआई द्वारा तय चार्ज देना होगा, जो 50 रुपये है. खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है.
ऐसे ऑनलाइन डिटेल अपडेट करें
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें.
होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें.
इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सही है, तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करें.
डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें.
यह दस्‍तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है.
इन अपडेट के लिए जाना होगा सेंटर
जैसा कि बताया कि फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन मिल रही है. आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको निर्धारित शुल्क देना होगा. इस बीच ध्यान रहे कि कुछ ऐसे अपडेट भी हैं, जिन्हें ऑनलाइन नहीं, बल्कि सेंटर पर जाकर कराना होगा. इनमें अगर आपको आइरिस या बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना है. तो फिर इसके लिए आधार सेंटर (Adadhaar Center) जाना होगा.

Advertisement

Advertisement