अमेरिका में ‘नैनी कल्चर’ यानी बच्चों की देखभाल के लिए पेशेवर नैनियों की सेवाएं लेना एक आम चलन है. आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जब माता-पिता दोनों कामकाजी होते हैं, तो बच्चों की देखभाल करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाता है. लेकिन क्या हो जिस नानी के भरोसे लोग बच्चों को छोड़ कर जाते हैं, उसी के भरोसे के साथ धोखा हो.
अमेरिका से ऐसी ही एक बेहद हैरान वाली घटना सामने आई है, जहां एक नैनी को अपने करोड़पति बॉस की गुप्त हरकत का शिकार होना पड़ा. 25 साल की केली आंद्राडे, जो कोलंबिया की रहने वाली हैं. न्यूयॉर्क में अपने बॉस के चार बच्चों की देखभाल कर रही थीं. लेकिन 2021 में उन्हें अपने ही बेडरूम में कुछ अजीब महसूस हुआ, जिसके बाद जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया.
केली ने महसूस किया कि उनका बॉस, एंथनी एस्पोसिटो, अक्सर एक डिवाइस को एडजस्ट करता रहते हैं. उन्हें इस पर शक हुआ और उन्होंने खुद इसकी जांच शुरू की. आखिरकार, केली ने अपने बेडरूम में एक गुप्त कैमरा खोज निकाला. इस कैमरे में मौजूद मेमोरी कार्ड में उनके कई निजी पलों की रिकॉर्डिंग थी, जिनमें वह कपड़े बदलते समय या अन्य अंतरंग पलों में कैद की गई थीं.
केली ने तुरंत कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना और मामला कोर्ट पहुंचा. हाल ही में कोर्ट ने एंथनी एस्पोसिटो के खिलाफ फैसला सुनाया. जिसमें उन्हें केली को 2.78 मिलियन डॉलर (लगभग 23 करोड़ रुपये) का मुआवजा देने का आदेश दिया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना ने केवल केली बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया है.
इस घटना के बाद से निजी सुरक्षा और गोपनीयता के सवाल उठ रहे हैं. केली का यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, जहां लोग इस तरह की हरकतों की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
जब अदालत में उस मामले पर फैसला दिया तब केली ने कहा ये मुआवजा मेरे साथ इस बुरे पल की भरपाई नहीं कर सकता. ये उस हालात के लिए काफी नहीं जो मेरे साथ बीता.