Home » 2 दिन सुबह खाली पेट पी लें ये पानी… दिवाली तक पेट हो जाएगा सेट… फिर जी भरकर खाएं पसंदीदा चीजें…
हेल्थ

2 दिन सुबह खाली पेट पी लें ये पानी… दिवाली तक पेट हो जाएगा सेट… फिर जी भरकर खाएं पसंदीदा चीजें…

त्योहार पर अक्सर लोग इतना ज्यादा और अनहेल्दी खा लेते हैं कि अगर दिन पेट खराब या त्योहार के दिन की गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग होने लगती है। इसलिए अच्छा होगा कि अपने पेट और शरीर को भी फेस्टिवल के हिसाब से तैयार कर लें। अब से लगातार 2 दिन तक सुबह दूध की चाय पीने की बजाय आप अजवाइन की चाय पीएं। इससे आपके शरीर और पेट को फायदा मिलेगा। अजवाइन की चाय पीने से कई बीमारियां जैसे गैस, एसिडिटी, सीने में जलन और ब्लोटिंग की समस्या दूर होगी साथ ही वजन घटाने में भी मदद मिलेगी। जानिए कैसे बनाते हैं अजवाइन का पानी और इसे कैसे पी सकते हैं।
अजवाइन का पानी बनाने का तरीका
इसके लिए आप रात में 1 गिलास पानी में 1 चम्मच अजवाइन डालकर भिगो दें। सुबह इस पानी को अजवाइन के साथ ही उबाल लें या हल्का गर्म कर लें। अब इसे छान लें और पानी को हल्का गुनगुना ही पी लें। आपको इस पानी को सुबह खाली पेट पीना है। इसके करीब 30 मिनट तक कोई दूसरी चीज न खाएं।
अजवाइन का पानी पीने के फायदे
वजन घटाने में मदद- अजवाइन का पानी पीने से मोटापा कम होता है। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है। त्योहार से पहले अजवाइन का पानी पीने से पेट सेट रहेगा और थोड़ा वजन भी कम होगा।
गैस में राहत- जिन लोगों को गैस और एसिडिटी की समस्या रहती है उन्हें सुबह अजवाइन का पानी जरूर पीना चाहिए। अजवाइन का पानी पीने से गैस की समस्या में आराम मिलेगा। अजवाइन में पाए जाने वाले पोषक तत्व पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं और कब्ज दूर करते हैं।
अस्थमा में फायदेमंद- इस मौसम में लोग त्योहार पर अक्सर बीमार होते हैं। ऐसे में अजवाइन का पानी आपको सांस, गले और नाक से जुड़ी बीमारियों से बचाता है। अजवाइन की तासीर गर्म होती है जो अस्थमा के मरीज के लिए दवा का काम करती है।

Advertisement

Advertisement