Home » एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा दो दिवसीय काव्यगोष्ठी
Breaking देश राज्यों से

एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा दो दिवसीय काव्यगोष्ठी

मुजफ्फरपुर बिहार की साहित्यिक पब्लिकेशन “एम एस केशरी पब्लिकेशन” जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी जी हैं। पब्लिकेशन द्वारा एकल पुस्तकें और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी,जुगलबंदी,साक्षात्कार और कविता व विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम कों सफल बनाते हैं। दीपावली व छठ पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑक्टोपाईडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक इंजी हिमांशु हर्ष जी, विशिष्ट अतिथि प्रीति केसरवाणी जी मंच पर मौजूद रहे , कार्यक्रम की मंच संचालिका मुस्कान केशरी व सरस्वती वंदना आनन्द कुमार मित्तल जी ने किया। गोरव गौरवान्वित, रियाज खान, आनन्द कुमार मित्तल, रिषभ सागर, विशाल जैन पवा, रंजना पांडेय मुक्ता, रमेश साहु, बलराम यादव देवरा, ममता मदान, कृष्णकांत सेन, कुमारी उर्मिला, पंकज कुमार बर्मा, ज्योति रानी, सनल कक्काड, डाॅ शारदा प्रसाद दुबे, चंद्रमोहन नीले, रमेश चन्द्रा शामली, रश्मि,रंजना कुमारी जी सम्मिलित हुए। इस बार की दो दिवसीय काव्यगोष्ठी, दीपावली व छठ पूजा को समर्पित रही। सभी आमंत्रित स्वर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी जी सभी साहित्यकार का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं। भाग लेने हेतु सम्पर्क करें : 6203124315

Advertisement

Advertisement