नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित GIP मॉल में देर रात एक महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान 36 वर्षीय आकांक्षा सूद के रूप में हुई है, जो दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि आकांक्षा लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थी और उसका तलाक का केस भी चल रहा था. कथित तौर पर इसी के चलते आकांक्षा ने बीती रात GIP मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
[metaslider id="184930"













