Home » BREAKING NEWS दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत… बच्चे ने अस्पताल में तोड़ा दम
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत… बच्चे ने अस्पताल में तोड़ा दम

जगदलपुर। जगदलपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक ओडिशा के रहने वाले थे, जो जगदलपुर अपने रिश्तेदार के घर आए थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी और मासूम बाइक से मंगलवार को जगदलपुर के नयामुंडा में स्थित अपने रिश्तेदारों के घर आए थे। देर शाम सभी अपने घर ओडिशा लौट रहे थे। इसी बीच जगदलपुर के आमागुड़ा चौक के पास रायपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक सवार काफी दूर तक फेंका गए।
जिसके बाद पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। आस-पास में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी। वहीं एंबुलेंस को भी खबर की गई।हादसे के बाद पहुंची 108 ने दोनों मृतकों समेत घायल बच्चे को महारानी अस्पताल लाया। जहां बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल तीनों मृतकों के नामों की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement