भिलाई। पाटन में नया सिनेमाघर बनाया गया है जिसका उद्घाटन सांसद विजय बघेल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन करने के बाद यहां शहीद वीर नारायण सिंह पर बनी फिल्म को सांसद बघेल ने समाज के लोगों के साथ बैठकर देखे। सांसद विजय बघेल के यहां पहुंचने पर आदिवासी समाज के लोगों ने उनका पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया। इसके बाद शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा आरती की गई।
उनकी वीरता को याद किया गया। इसके बाद समाज के लोगों के साथ सिनेमाघर में शहीद वीर नारायण सिंह पर बनी फिल्म सभी ने देखा। फिल्म देखने के बाद सांसद विजघ बघेल ने फिल्म बनाने वाले पूरे टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के युवा भी नई तकनीक और आधुनिकता से अपनी नई सोंच से समाज के आगे बढ़ाने, प्रेरित करने वाली फिल्म बना रहे है। हमारे पुरोधा, हमारे सम्मानित वीर नारायण सिंह पर फिल्म बनाएं है। जो काफी भी मनमोहक और रणादायी है। इससे हमारे प्रदेश के युवा अपने गौरवशाली इतिहास को जान सकेंगे। इस फिल्म के लिए सांसद विजय बघेल ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।