बिलासपुर प्रवास में दिनांक 16.11.2024 को कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक अनुसंधान सेवाएं एवं डॉ. राजेंद्र लाकपाले, निदेशक प्रक्षेत्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के शैक्षणिक एवं अनुसंधान गतिविधियों का अवलोकन किया। महाविद्यालय आगमन पर माननीय कुलपति महोदय एवं अन्य अतिथियों का स्वागत डॉ. आर.के.एस. तिवारी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
इसके पश्चात माननीय कुलपति ने उत्तक संवर्धन, मृदा विज्ञान, फल,सब्जी परिक्षण एवं प्रसंस्करण, उद्यानिकी, पादप रोग,विषाणु सूचीकरण एवं आणविक जीव विज्ञान, पादप स्वास्थ्य क्लिनिक, सस्य विज्ञान, कीट विज्ञान, कंप्यूटर, शहतूत रेशम कीट पालन इकाई, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का अवलोकन कर किए जा रहे अनुसंधान कार्यों की जानकारी ली। प्राध्यापक एवं वैज्ञानिकों से चर्चा के दौरान माननीय कुलपति महोदय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं स्वरोजगारमुखी शिक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर के समस्त प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।