Home » विष्णु सरकार अनियमित कर्मचारियों के मांगों के प्रति असंवेदनशील, सांसद संतोष पाण्डेय से मिलकर गुहार लगाई
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

विष्णु सरकार अनियमित कर्मचारियों के मांगों के प्रति असंवेदनशील, सांसद संतोष पाण्डेय से मिलकर गुहार लगाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कार्यालयों/विभाग/संस्थाओं में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों नियमितीकरण, निकाले गए कर्मचारियों की बहाली, न्यून मानदेय कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन दिए जाने, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने, आउट सोर्सिंग/ठेका/सेवा प्रदाता/समूह-समिति के माध्यम से नियोजन सिस्टम बंद करते हुए इन कर्मचारियों के नियमितीकरण/स्थायीकरण करने की वषों से लंबित एवं न्यायोचित माँगों को शीघ्र पूर्ण कराने पहल करने संतोष पाण्डेय सांसद राजनांदगांव से मिलकर गुहार लगाई। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने संतोष पाण्डेय सांसद राजनांदगांव से उनके निज निवास मिलकर नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगो से अवगत कराया। उनके द्वारा पूछे जाने पर गोपाल प्रसाद साहू प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सांसद श्री पांडेय को अवगत कराया कि अनियमित कर्मचारियों के विषय भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में सम्मिलित है पर उनके अनुरूप सरकार कार्यवाही नहीं कर रही है एवं माननीय मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री द्वय, वित्त मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष से मिलकर अनियमित कर्मचारियों की समस्याओं को रखा परन्तु अद्यतन भारतीय जनता पार्टी सरकार के 10 माह पूर्ण होने के उपरांत भी सरकार की अनियमित कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई नहीं दे रही है। सांसद ने गंभीरता से समस्याओं को सुना और माननीय मुख्यमंत्री से बात करने आश्वस्त किया। प्रदेश के अनियमित कर्मचारी उनके विषयों को सरकार द्वारा अनदेखा करने से व्यथित एवं आक्रोशित है एवं आगामी समय में अनियमित आन्दोलन को उग्र किया जावेगा। प्रतिनिधि मंडल में गोपाल प्रसाद साहू प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन, विभिन्न विभागीय अनियमित संगठनों के पदाधिकारी यथा सुदेश यादव, श्री उमेश तिवारी, श्री देवेन्द्र सेन, श्री सुशील श्रीवास्तव, श्री भोज राज नेताम, श्री विनोद सोनी, श्री हरीश वर्मा, श्री शरद वर्मा, श्री उमेश जंघेल, श्री छगन राम वर्मा, अर्चना साहू, आभा हिरवानी, शारदा श्रीरंगे, सरिता साहू, श्री हितेश कुमार साहू, सुश्री तोमेश्वरी श्री ललित देवांगन आदि सम्मिलित थे।

Advertisement

Advertisement