नई दिल्ली। ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से ही अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अल्लू अर्जुन के बाद अब अभिनेता का परिवार भी इस मामले में परेशानियों का सामना कर रहा है। रविवार को बदमाशों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। घटना के दौरान परिसर के अंदर घुसकर इन बदमाशों ने तोड़फोड़ की, जिससे अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना ने अल्लू अर्जुन को भी काफी परेशान कर दिया है और अब लगता है अभिनेता को अपने परिवार की भी चिंता सताने लगी है। इस घटना के बाद अभिनेता ने परिवार को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
अल्लू अर्जुन ने घर में हुए हमले के बाद बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को हैदराबाद के अपने घर से किसी दूसरी जगह भेज दिया है। संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में मरने वाली महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों ने रविवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की। इन हमलावरों की पहचान उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्यों के रूप में की गई है, जिन्होंने तेलुगु सुपरस्टार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। हमले के बाद, अल्लू अर्जुन ने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।
अल्लू अर्जुन के बच्चों का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें अल्लू अरहा और अल्लू अयान को परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ कार में बैठते और घर से बाहर निकलते देखा जा सकता है। दूसरी तरफ इस हमले के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस भी गुस्साए हुए हैं। सोशल मीडिया के जरिए तेलुगु सुपरस्टार के फैंस ने उन्हें लेकर अपना समर्थन जाहिर किया और उनके घर पर हुए हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की, जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी अभिनेता का नाम ट्रेंड करने लगा।हालांकि अल्लू अर्जुन ने अभी तक अपने घर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन और हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने जरूर रविवार रात मीडिया से बात की और उनके घर पर हमले को को लेकर चिंता और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को बिलकुल भी बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।
घर पर हुई पत्थरबाजी ने बढ़ाई अल्लू अर्जुन की चिंता… परिवार को लेकर सताया डर…
[metaslider id="184930"
Previous Articleट्रक में लगी आग, 100 बोरी धान जलकर खाक
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













