Home » लाभांडी से जोरा तक सर्विस रोड की दूसरी लेयर का काम शुरू हुआ
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

लाभांडी से जोरा तक सर्विस रोड की दूसरी लेयर का काम शुरू हुआ

रायपुर से आरंग रोड की ओर ब्लैक स्पॉट घोषित अग्रसेन चौक के बाद और लाभांडी से पहले सालों साल के इंतजार के बाद दोनों तरफ की सर्विस रोड की प्रथम परत का निर्माण बीत गई वर्षा ऋतु से पहले हो गया था परंतु वर्षा ऋतु के बाद दूसरी लेयर का काम काफी महीनों से लंबित हो गया था l विदित हो कि रायपुर से महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का अत्यंत दबाव बना रहता है जिसके चलते भीषण सड़क दुर्घटनाओं के कारण अनंत लोगों के असमय प्राण पखेरू उड़ गए और अनगिनत लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए l
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष द्वारा पहले भी इस सर्विस रोड के लिए लगातार जनप्रतिनिधियों से लेकर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी जनरल मैनेजर श्री के. के. मिश्रा के अलावा रायपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रीजनल मैनेजर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर के संज्ञान में लाते हुए काम चालू कराया गया था और अब फिर से यही नव निर्मित सर्विस रोड की प्रथम परत के पश्चात दूसरी परत का भी जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य आरंभ कराया गया है l

Advertisement

Advertisement