रायपुर से आरंग रोड की ओर ब्लैक स्पॉट घोषित अग्रसेन चौक के बाद और लाभांडी से पहले सालों साल के इंतजार के बाद दोनों तरफ की सर्विस रोड की प्रथम परत का निर्माण बीत गई वर्षा ऋतु से पहले हो गया था परंतु वर्षा ऋतु के बाद दूसरी लेयर का काम काफी महीनों से लंबित हो गया था l विदित हो कि रायपुर से महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का अत्यंत दबाव बना रहता है जिसके चलते भीषण सड़क दुर्घटनाओं के कारण अनंत लोगों के असमय प्राण पखेरू उड़ गए और अनगिनत लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए l
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष द्वारा पहले भी इस सर्विस रोड के लिए लगातार जनप्रतिनिधियों से लेकर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी जनरल मैनेजर श्री के. के. मिश्रा के अलावा रायपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रीजनल मैनेजर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर के संज्ञान में लाते हुए काम चालू कराया गया था और अब फिर से यही नव निर्मित सर्विस रोड की प्रथम परत के पश्चात दूसरी परत का भी जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य आरंभ कराया गया है l