Monday, December 8

देश के विशेष रूप से कमजोर एवं पिछड़ी जनजातीय समूहों (पी.वी.टी.जी.) के सर्वागींण विकास को दृष्टिगत् रखते हुए 15 नवम्बर2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पी.एम. जनमन) योजना प्रारंभ की गई है। माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सफल नेतृत्व में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पी.एम. जनमन) अंतर्गत राज्य के विशेष रूप से कमजोर एवं पिछड़ी जनजातीय समूहों के घरों को सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा ने बताया कि पी.एम. जनमन अंतर्गत राज्य के 17 जिलों के173 बसाहटों में निवासरत एवं अविद्युतीकृत कुल 1578 पी.वी.टी.जी. घरों को 300 वॉट क्षमता के सोलर होम लाईट संयंत्रों के माध्यम से विद्युतीकरण किये जाने हेतु एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम.एन.आर.ई.) द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। अब तक जिला कबीरधाम एवं सरगुजा के 11 बसाहटों के कुल 210 पी.वी.टी.जी. घरों को 300 वॉट क्षमता के सोलर होम लाईट संयंत्रों की स्थापना कर सौर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिससे निवासरत हितग्राहियों को बिजली की सुविधा उपलब्ध हो सकी है। इस कदम से इनके घरों में बिजली की समस्या दूर हो गई है और ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति मिली है तथा इनके रहन-सहन व जीवन शैली में सुधार हो रहा है।


श्री राणा ने बहुत ही हर्ष से बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त जानकारी अनुसार पी.एम. जनमन अंतर्गत सौर ऊर्जा से लाभान्वित हितग्राहियों से महामहिम राष्ट्रपति महोदया दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सीधे संवाद करेंगी। इस हेतु राज्य के तीन हितग्राहियों यथा जगतिन बाई बैगा ग्राम पटपरी,तितरी बाई बैगा एवं बली बाई बैगा ग्राम तेलियापानी-लेदरा विकासखण्ड पंडरिया जिला कबीरधाम का चयन किया गया है। पी.एम. जनमन अंतर्गत स्वीकृत सभी अविद्युतीकृत पी.वी.टी.जी. घरों को फरवरी 2025 तक सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्य के पिछड़े समूहों के उद्धार के लिए विशेष प्रयास निरंतर रूप से किये जा रहे है। चाहे वह केन्द्र सरकार से उनके द्वारा संचालित योजनाओं का राज्य के क्रियान्वयन से संबंधित हो या स्वयं नियद नेल्लानार योजना जैसी अभूतपूर्व योजनाओं को प्रारम्भ कर क्षेत्र के रहवासियों को लाभ दिलाने के लिए प्रदेश के मुखिया हर प्रकार से कटिबद्ध नजर आते हैं कि प्रदेश के नागरिकों खासकर प्रदेश के मूल निवासियों को ज्ञान,विज्ञान, मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो व हर क्षेत्र में अग्रणी बनें।
क्रेडा-सी.ई.ओ. ने गुणवत्तायुक्त निराकरण करने के दिये निर्देश
श्री राजेश सिंह राणा (आई.ए.एस.),मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा द्वारा आज दिनांक 30-12-2024 को क्रेडा की मुख्य योजनाओं जल जीवन मिशन,सोलर हाई मास्ट, सौर समाधान एप्प एवं अन्य परियोजनाओं की विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों के जिला प्रभारियों एवं विभिन्न जिलों मे कार्य कर रही इकाईयों की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में प्रदेश में संचालित क्रेडा के समस्त जोनल कार्यालय के कार्यपालन अभियंता एवं जिला कार्यालयों से जिला प्रभारी/सहायक अभियंता एवं संबंधित इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


सर्वप्रथम क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सौर समाधान मोबाईल एप्प पर समस्त परियोजनाओं से संबंधित शिकायतों का जिलेवार समीक्षा की गई। जिसमे विभिन्न जिलों के अधिकारियों द्वारा सौर समाधान एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के संबंध में की गई कार्यवाही का शिकायतवार अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने के उपरांत जिला प्रभारी स्वयं कार्य का निरीक्षण करके एवं निराकरण की पुष्टि एप्प के माध्यम से कर सौर समाधान एप्प में शिकायत निराकृत दर्शित करेंगे। इसी क्रम में ऐसे प्रकरण जिनमे जिला प्रभारियों द्वारा संयंत्र स्थापनाकर्ता इकाईयों की प्रतिभूति राशि से राशि काटकर संयंत्रों को कार्यशील करने का प्रस्ताव दिया गया है, में यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए संयंत्रों को कार्यशील किये जाने के निर्देश संबंधित शाखा प्रभारियों को दिये गए। साथ ही श्री राणा द्वारा संबंधित समस्त जोनल व जिला प्रभारियों दो-टूक शब्दों में कहा गया कि संयंत्र के शत-प्रतिशत कार्यशील नही हो जाने तक शिकायत को निराकृत कतई मान्य नही किया जायेगा।
श्री राणा द्वारा बैठ़क में उपस्थित अधिकारियों से कहा गया कि सौर समाधान एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के शीघ्र व गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के आधार पर ही अधिकारियों की दक्षता का आंकलन किया जायेगा। इसलिए सौर समाधान एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण की कार्यवाही हेतु तत्पर व सजग रहें।


सौर समाधान मोबाईल एप्प को जनसमुदायों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सभी जिला प्रभारियों को दिये गए। सौर समाधान एप्प कितने मोबाईल में डाउनलोड किये गए है कि समीक्षा जिलेवार की गई,जिन जिलों में डाउनलोड की संख्या अपेक्षाकृत कम पायी गई उन जिला प्रभारियों को एप्प के व्यापक-प्रचार करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये गए।
 तदोपरान्त श्री राणा द्वारा प्रदेश में पेयजल व्यवस्था हेतु संचालित जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्थापित किये जा रहे टंकी युक्त सोलर पंपों के अप्रारंभ कार्य एवं अनुपयुक्त स्थलों के संबंध में चर्चा की गई जिसमें अप्रारंभ कार्यों में आ रही समस्याओं को एवं अनुपयुक्त स्थलों की जानकारी लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग (पी.एच.ई.) के माध्यम से निराकरण किया जाकर कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने एवं समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा कार्यरत् इकाईयों द्वारा समय-सीमा में कार्य प्रारंभ/पूर्ण न किये जाने की स्थिति में कार्यों के निरस्त कर दिये जाने की चेतावनी दी गई।
इसके बाद क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा प्रदेश के चयनित स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने की राज्य की बहुत ही आकर्षक एवं पसंदीदा सोलर हाईमास्ट योजना की समीक्षा की गई। योजनांतर्गत लंबित सर्वे एवं प्रगतिरत कार्य एवं अप्रारंभ कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना हेतु जारी एल.ओ.आई के विरूद्ध इकाईयों को सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर सर्वे रिपोर्ट संबंधित जिला कार्यालयों में जमा करने के निर्देश दिये गये साथ ही अप्रारंभ कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करते हुऐ समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यरत् इकाईयों द्वारा समयसीमा में कार्य प्रारंभ/पूर्ण न किये जाने की स्थिति में कार्यों के निरस्त कर दिये जाने की चेतावनी दी गई।


बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी,क्रेडा द्वारा सभी अधिकारियों एवं स्थापनाकर्ता इकाईयों को कतिपय कारणों से अकार्यशील सौर संयंत्रों को निर्धारित समय-सीमा में सुधार कर कार्यशील करने के निर्देश दिये गये ताकि हितग्राहियों को सौर संयंत्रों का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में श्री राजेश सिंह राणा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी,क्रेडा के साथ श्री जे.एन.बैगा,कार्यपालन अभियंता,श्री संतोष कुमार,कार्यपालन अभियंता,श्री कमल पुरेना, कार्यपालन अभियंता,श्री निखिल गर्ग,सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा क्रेडा में पंजीकृत व विभिन्न योजनाओं में कार्यरत् इकाईयॉं उपस्थित रहे।
क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को उच्च शिखर तक ले जाने की दिशा में सतत् प्रयास माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है, जिनके सकारात्मक परिणाम नित्य ही प्राप्त हो रहे हैं।

[metaslider id="184930"
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031