सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर अभिषेक कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके एक पॉडकास्ट का है, जिसे रिया उपरेती नाम के यूट्यूब संचालिका ने लिया। इस वीडियो में अभिषेक कर कह रहे हैं कि असम के कई गांव ऐसे हैं, जहां लड़कियां युवकों को अपने जादू से बकरी या दूसरे जानवर बनाकर ले जाती हैं और वापस इंसान बनाकर संभोग करती हैं। इस वीडियो पर घमासान शुरू हो गया है। सीएम ने अभिषेक और रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अभिषेक ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है।
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा- करें एफआईआर
इस वीडियो को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि गलत सूचना फैलाने के लिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुछ ही घंटों के भीतर अभिषेक कर ने एक और वीडियो जारी किया और इस मामले में माफी मांगी।
सामने आया, अभिषेक कर की माफी वाला वीडियो
अभिषेक कर ने सीएमओ की पोस्ट के नीचे अपनी वीडियो माफी पोस्ट की और कहा कि उन्होंने पॉडकास्टर से उस विशेष क्लिप को हटाने के लिए कहा था जिसने लोगों को नाराज किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लोगों, असम के मुखअयमंत्री, पुलिस अफसर और हर संबंधित पक्ष से माफी मांगता हूं, जो आहत हुए हैं। इसका उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। आगे भी इस बात को ध्यान में रखा जाएगा कि ऐसी घटनाएं फिर से न हों।













