Home » डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान… सुसाइड नोट में लिखा- ‘आई एम सॉरी’
Breaking दिल्ली देश

डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान… सुसाइड नोट में लिखा- ‘आई एम सॉरी’

Spread the love

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. जब परिजनों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला लखनऊ में इंदिरानगर सी ब्लॉक का है. यहां रहने वाले डॉक्टर सचिन सौरभ ने गोमती नगर के खरगापुर इलाके में निर्मला डेंटल क्लीनिक चलाते थे. सचिन ने अपने घर में कमरे में फांसी लगा ली. जब परिजनों ने देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.
आनन-फानन में घटना के बारे में जानकारी गाजीपुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कमरा खोलकर घटना का जायजा लिया. इस दौरान डॉक्टर सचिन सौरभ के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. इश नोट में लिखा गया है – ‘I am sorry for always being a disappointment’ (मैं हमेशा निराशा का कारण बनने के लिए माफी चाहता हूं). इस नोट को लेकर कहा जा रहा है कि डॉक्टर मानसिक रूप से परेशान थे.