रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल का शंखनाद कर दिया है। यह भूख हड़ताल विगत 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरू किया गया है जो आज तक अनवरत जारी है। इस दौरान प्रत्येक दिवस कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाता है।

संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि विगत 10 वर्षों से पीडि़त सीआईडीसी पूर्व राज्य परिवहन निगम के आकस्मिक निधन हुए कर्मचारियों के पीडि़त परिवार को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किये जाने की मांग को लेकर विगत दिनांक 2 अक्टूबर से अनवरत क्रमिक उपवास पर है जो अभी भी जारी है। सभी निगम मंडलों बोर्डों सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है किंतु सीआईडीसी के कर्मचारी विगत 10 वर्षों से प्रतिक्षारत है माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा निर्णय पारित करने के उपरांत भी आज दिनांक तक शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया है इससे कर्मचारी परिवार अत्यंत दुखित एवं प्रताडि़त है एवं इस प्रकार से व्यथित होकर हड़ताल करने हेतु बाध्य है। आपसे आग्रह है कि कृपया तत्काल कार्यवाही कर की गई कार्यवाही से अवगत कराने का कष्ट करेंगे। प्रताडि़त परिजनों द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कामरेड सत्तु शर्मा की मूर्ति के सामने कामरेड नरेन्द्र सिंह चंद्राकर कर्मचारी भवन सप्रे शाला परिसर के सामने दिनांक 4 अक्टूबर को किया गया कृपया तत्काल कार्यवाही कर सहयोग प्रदान करेंगे। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।