बलौदाबाजार। शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज, बलौदाबाजार में “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वासु वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर छात्राओं और प्राध्यापकों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। प्राचार्या डॉ. वासु वर्मा का प्रेरणादायक संबोधन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वासु वर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “नारी सिर्फ परिवार की नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण की भी आधारशिला होती है। इतिहास गवाह है कि जब-जब महिलाओं को समान अवसर मिले, उन्होंने असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए आत्मनिर्भर बनना होगा और समाज में अपनी उपस्थिति को सशक्त रूप से दर्ज कराना होगा। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान के महत्व को समझाते हुए आगे कहा कि एक शिक्षित नारी पूरे परिवार और समाज को सशक्त बनाती है। अतः हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी पहचान स्थापित करनी होगी।” काव्य पाठ से गूंजा समारोह कार्यक्रम में डॉ. मंजू अग्रवाल और तनू जाल मैडम ने महिला सशक्तिकरण पर भावपूर्ण कविता पाठ किया। उनकी कविताओं ने महिलाओं के संघर्ष, साहस और आत्मनिर्भरता की भावना को उजागर करते हुए सभी को प्रेरित किया। छात्राओं के विचारों ने बंधा समां बी.एस.सी. होमसाइंस द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा नीलम यादव ने महिलाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर प्रभावशाली भाषण दिया। इसी कड़ी में केसरी और पूनम ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि महिलाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानकर सतत् आगे बढ़ने की आवश्यकता है। अदिति की नृत्य प्रस्तुति ने मोहा मन एम.एस.सी. फूड साइंस एंड न्यूट्रीशन की छात्रा अदिति ने एक प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुत की, जिसमें महिलाओं के संघर्ष और विजय की गाथा को खूबसूरती से दर्शाया गया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब सराहना बटोरी। “दीवार-ए-शक्ति” बनी प्रेरणा का स्रोत इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं और स्टाफ द्वारा “वॉल ऑफ स्ट्रेंथ” (दीवार-ए-शक्ति) का निर्माण किया गया। इसमें सभी ने अपने हाथों के निशान लगाए और अपनी जीवन-दर्शन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें लिखीं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मबल और प्रेरणा देना था। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारी जो अब पंच बन गई हैं ने भी बड़े उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।इस अवसर पर अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाया गया एवं छात्राओं के लिए क्विज़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. वासु वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और महिला सशक्तिकरण के संदेश को आगे बढ़ाने की अपील की। इस सफल आयोजन में कॉलेज के सभी प्राध्यापकों और छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
Related Posts
Add A Comment