प्रयागराज। हिंदी सिनेमा में वैसे तो एक से बढ़कर एक अभिनेता आए और गए। जिनकी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। आज हम एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से निकलकर हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया। उनकी शुरूआत की 12-13 फिल्में फ्लॉप रही लेकिन साल 1973 में आई एक फिल्म ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। तब से लेकर आज तक वे हिंदी सिनेमा में राज कर रहे है। हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे है, उनका नाम अमिताभ बच्चन है। अमितभ बच्चन ( Amitabh bachchan struggle story ) हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता है। जिन्होंने साल 1969 में आई ‘सात हिंदुस्तानी’ नाम की मल्टी स्टारर फिल्म से अपना डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म बुरी तरह पीटी और दर्शकों ने उन्हें नोटिस तक नहीं किया। सात हिंदुस्तानी के बाद अमिताभ ने प्यार की कहानी, जबान, बड़े हाथ, गहरी चाल और गरम मसाला जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हे असफलता ही हाथ लगी। हिंदी फिल्मों के स्टार बनने का सपना लिए आए अमिताभ साल 1972 तक एक फ्लॉप अभिनेता बनकर रह गए। फिल्मों में मिल रही लगातार असफलता से अमिताभ ( Amitabh bachchan struggle story) हताश हो गए और सब छोड़ छाड़ के प्रयागराज जाने की सोचने लगे। तभी फिल्म राइटर सलीम जावेद का फोन आया और उन्हें एक मसाला फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। जिसे अमिताभ ने स्वीकार कर लिया। कहा जाता है कि इस फिल्म की स्टोरी लेखक ने धरम पाजी को ध्यान में रखकर लिखी थी लेकिन उन्होंने निजी कारणों की वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद यह फिल्म अमिताभ के खाते में चली गई। 70 के दशक में बनने वाली इस फिल्म का नाम जंजीर रखा गया और फिल्म में अमिताभ के आपोजिट जया भादुड़ी को कास्ट किया गया। सलीम जावेद की लिखी स्टोरी को प्रकाश मेहरा ने प्रभावी ढंग से बड़े पर्दे पर उतारा। फिर 11 मई 1973 को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। जिसने रिलीज होते ही टिकट खिड़की में तहलका मचा दिया। प्राण और अमिताभ के बीच के संवाद फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी बनी और यह फिल्म उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी। जंजीर ने सुपर फ्लॉप एक्टर को सुपर स्टार ( Amitabh bachchan struggle story ) बना दिया। इस फिल्म के बाद अमिताभ ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक फोन ने बदल दी यूपी के लड़के की किस्मत, रातोंरात बन गए सुपरस्टार

You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
मुख्यमंत्री ने जशपुर में विमान उड़ान प्रशिक्षण का शुभारंभ किया
March 16, 2025