
साईं नगर जोरा में नवनिर्मित श्री शिव संकट मोचन मंदिर पहुंचकर महापौर के द्वारा दर्शन लाभ लिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलोनी और आसपास के पुरुषों, महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ बच्चे भी भाव विभोर दिखे। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के अनिल सिंह संरक्षक, अमित सिंह अध्यक्ष, डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी पूर्व अध्यक्ष, छोटेलाल ठाकुर उपाध्यक्ष, वंदना बिसेन सह सचिव, द्रौपदी सूर्यवंशी विशेष आमंत्रित सदस्य, संतोष शर्मा, छगनलाल साहू, सुरेश सोनी, शंकर गायन, श्याम सुंदर राय और रूबी सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अनिल सिंह संरक्षक द्वारा महापौर से साईं नगर को गोद लेकर सर्वांगीण विकास करने का जो अनुरोध किया गया उसको महापौर द्वारा स्वीकार भी किया गया। दीपक जायसवाल पार्षद एवं महापौर परिषद के सदस्य लोक कर्म विभाग भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे उनका भी सारगर्भित उद्बोधन से उपस्थित जनमानस प्रफुल्लित हुआ।