कवर्धा । कबीरधाम पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। चिल्फी, बोड़ला, कुकदूर, कवर्धा, यातायात शाखा, रेंगाखार, लोहारा, पांडातराई, पिपरिया सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों के चालकों के खिलाफ न केवल चलानी कार्रवाई की जा रही है, बल्कि भविष्य में इस नियम का उल्लंघन न करने के लिए उनसे शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है। इसके साथ ही, सभी थाना-चौकियों में वाहन चालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जा रही है।
मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने के गंभीर खतरे
मालवाहक वाहन केवल सामान के परिवहन के लिए बनाए गए हैं, लेकिन कई लोग इन्हें सवारी ढोने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जो न केवल गैरकानूनी है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है। ऐसे वाहनों में यात्रा करने से—
दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है – मालवाहक वाहन सवारियों को ढोने के लिए डिज़ाइन नहीं किए गए होते, जिससे संतुलन बिगड़ सकता है और वाहन पलटने की संभावना बढ़ जाती है।