Wednesday, July 30

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होते ही धमाकेदार मुकाबलों का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन इस सीजन में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन चुका है। पहली बार ऐसा हुआ है कि शुरुआती 6 मैचों में हर बार किसी न किसी टीम के नए खिलाड़ी ने उसे जीत दिलाई है। ये खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों से अलग होकर इस सीजन में नई जर्सी में नजर आए और अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की किस्मत चमका दी। आइए जानते हैं उन 6 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से IPL 2025 को यादगार बना दिया।

1. क्विंटन डिकॉक (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 26 मार्च को खेले गए मुकाबले में कोलकाता के नए विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। लखनऊ सुपर जायंट्स से कोलकाता आने वाले डिकॉक को फ्रेंचाइजी ने 3.6 करोड़ में खरीदा था और उन्होंने आते ही खुद को साबित कर दिया। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

2. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स)

25 मार्च को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया, और इस जीत के हीरो बने पंजाब के नए कप्तान श्रेयस अय्यर। उन्होंने 42 गेंदों में 97 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 11 रनों से जीत दिलाई। पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा था, और उन्होंने अपनी कीमत को पूरी तरह सही साबित किया। मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

3. आशुतोष शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स)

24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली के नए खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने अपनी टीम को लगभग हारे हुए मैच में जीत दिलाई। उन्होंने 31 गेंदों में 66 रन की जबरदस्त पारी खेली और टीम को मुश्किल से निकालकर जीत दिलाई। इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा था और उन्होंने इस फैसले को सही साबित किया। मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

4. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)

23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई के लिए पहली बार खेल रहे अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटक लिए, जिससे मुंबई की मजबूत बैटिंग लाइनअप ढह गई। चेन्नई ने इस शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई को 155 के स्कोर पर रोक दिया और आसानी से मुकाबला जीत लिया। चेन्नई ने उन्हें 10 करोड़ में खरीदा था, और उन्होंने अपने पहले ही मैच में खुद को साबित कर दिया।

5. ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद)

मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा, और उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया। 23 मार्च को अपने पहले ही मैच में ईशान ने 45 गेंदों में शतक जड़ दिया और 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाकर टीम को 286 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर तक पहुंचा दिया। इस धमाकेदार पारी के चलते हैदराबाद ने 44 रनों से मैच जीत लिया और ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

6. क्रुणाल पंड्या (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

IPL 2025 का ओपनिंग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था, जिसमें क्रुणाल पंड्या ने अपने नए अवतार में शानदार प्रदर्शन किया। बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए और कोलकाता की पारी को 174 रनों पर रोक दिया। बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में ही चेज कर लिया और सीजन की शानदार शुरुआत की। इस प्रदर्शन के लिए क्रुणाल को भी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031