जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली की एक कंपनी बाबा इंफ्राटेक कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जम्मू में कई दुकानदारों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन्होंने कमर्शियल स्पेस दिलाने के नाम पर ठगी की थी.
करीब एक दर्जन पीड़ितों ने संयुक्त रूप से अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें तनवीर चौधरी और अनिंदो अचिंतो बनर्जी पर आरोप लगाया गया है. तनवीर चौधरी और अनिंदो अचिंतो बनर्जी ने बाबा इंफ्राटेक कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकृत अधिकारी होने का दावा किया था. इन दोनों ने दुकानदारों को 20 साल की अवधि के लिए जम्मू में प्रमुख स्थानों पर मामूली किराए पर हाई-टेक कमर्शियल स्पेस देने का लालच दिया था| उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी की योजना से अनजान पीड़ितों ने इस सौदे पर सहमति जताई और आरोपियों को बड़ी रकम का भुगतान किया. आरोपी कुछ ही देर बाद गायब हो गए और उनसे दोबारा संपर्क नहीं हो सका. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें कुल 1.70 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.