इस वर्ष भगवान नरसिंह की जयंती 11 मई 2025, रविवार को मनाई जाएगी. यह पर्व वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को आता है और इस दिन भक्त भगवान विष्णु के उग्र अवतार नरसिंह की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते हैं. मान्यता है कि भगवान नरसिंह की पूजा से जीवन के सभी भय, कष्ट और बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. इस जयंती पर उपवास रखकर भगवान नरसिंह का ध्यान, मंत्र जाप और कथा श्रवण करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.

किन्हें करनी चाहिए नरसिंह पूजा?
जो लोग शत्रु बाधा, भूत-प्रेत दोष, कोर्ट केस, ग्रह बाधा या कालसर्प दोष से पीड़ित हैं, उन्हें भगवान नरसिंह की पूजा अवश्य करनी चाहिए. यह पूजा विशेष रूप से उन लोगों के लिए भी फलदायी मानी गई है, जो भय, मानसिक अशांति या असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैं. भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए भगवान ने आधे मनुष्य और आधे सिंह रूप में अवतार लिया था, इसलिए भगवान नरसिंह को रक्षा का प्रतीक माना जाता है.
नरसिंह पूजा के लाभ
भगवान नरसिंह की पूजा से रोग, भय, शत्रु और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. जीवन में धैर्य, साहस और आत्मबल की वृद्धि होती है. साथ ही, भक्तों को अविनाशी आत्म-रक्षा का वरदान प्राप्त होता है.