भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे मौकों पर पीएम मोदी का अचानक संबोधन पहले भी कई बार देशवासियों को चौंकाता रहा है. कभी नोटबंदी का ऐलान तो कभी कोरोना से जुड़ी बड़ी घोषणाएं. पीएम मोदी के 8 बजे के संबोधन अक्सर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों जैसे नोटबंदी, लॉकडाउन, अनुच्छेद 370 या सैन्य अभियानों से जुड़े होते हैं.
आइए नजर डालते हैं उन खास अवसरों पर जब पीएम मोदी ने अचानक देश को संबोधित कर अहम फैसलों की जानकारी दी:
25 दिसंबर 2021: क्रिसमस की रात अचानक संबोधन में पीएम मोदी ने 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की घोषणा की, और स्वास्थ्यकर्मियों को ‘प्रिकॉशन डोज़’ देने का ऐलान किया.
19 नवंबर 2021: पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की.
22 अक्टूबर 2021: भारत में 1 अरब कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार होने के बाद देश को संबोधित किया.
7 जून 2021: केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने और वैक्सीनेशन नीति के केंद्रीकरण की घोषणा की.
20 अक्टूबर 2020 और 30 जून 2020: कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील और गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा.
12 मई 2020: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा.
14 अप्रैल, 3 अप्रैल और 24 मार्च 2020: लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने, 5 अप्रैल को दीप जलाने की अपील और 21 दिन के लॉकडाउन का पहला बड़ा ऐलान.
19 मार्च 2020: ‘जनता कर्फ्यू’ और कोरोना योद्धाओं के सम्मान की अपील.
9 नवंबर 2019: अयोध्या फैसले पर राष्ट्र को संबोधित कर शांति बनाए रखने की अपील.
8 अगस्त 2019: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का समर्थन करते हुए संबोधन.
27 मार्च 2019: भारत की ए-सैट मिसाइल सफलता पर राष्ट्र को संबोधित.
31 दिसंबर 2016: नए साल से पहले गरीबों और किसानों के लिए योजनाओं का ऐलान.
8 नवंबर 2016: सबसे चौंकाने वाला फैसला- 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान यानी नोटबंदी.