बागपत जिले के पुराना कस्बा इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को लड़की के घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद युवक की सरेआम पिटाई की गई और उसे रस्सियों से बांध दिया गया.
घटना शामली निवासी वसीम के साथ हुई. वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था. उस समय लड़की के भाई की हल्दी की रस्म चल रही थी. परिजनों को जैसे ही युवक की मौजूदगी का पता चला, उन्होंने उसे पकड़ लिया.
प्रेमी की लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई
मौके पर मौजूद लोगों ने पहले वसीम की लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई की. इसके बाद उसके हाथ, पैर और गले में रस्सी बांध दी गई. युवक जमीन पर पड़ा रहा और खुद को बेकसूर बताता रहा. उसका कहना था कि उसे जबरन अंदर खींचकर लाया गया. लड़की को भी कमरे में बंद कर दिया गया.
पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को रस्सियों से मुक्त कराया. एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और वीडियो की पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.