इस साल 1 नवंबर 2025, को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी एक ऐतिहासिक और रोमांचक आयोजन का गवाह बनने जा रही है। रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ राजधानी में एक भव्य एरोबेटिक डिस्प्ले पेश करेगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति, प्रेरणा और गर्व का भाव जगाने वाला होगा।
रक्षा मंत्री की मंजूरी, भारतीय वायुसेना करेगी शौर्य प्रदर्शन

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की स्वीकृति मिल गई है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सांसद अग्रवाल के आग्रह पर ‘सूर्य किरण’ टीम को रायपुर में प्रदर्शन के लिए निर्धारित समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के अभ्यास, सुरक्षा मानकों और अनुशासन का पूर्ण पालन किया जाएगा।
गर्व का दिन, अविस्मरणीय क्षण : बृजमोहन अग्रवाल
इस आयोजन को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है। सूर्य किरण टीम का यह प्रदर्शन हर प्रदेशवासी के मन में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना को प्रज्वलित करेगा। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार प्रकट करता हूं।”
राजधानी को मिलेगा अद्वितीय अनुभव
‘सूर्य किरण’ टीम अपने सटीक, रोमांचक और दमदार हवाई करतबों के लिए जानी जाती है। छत्तीसगढ़ में इस तरह की प्रस्तुति पहली बार हो रही है, जो युवाओं और नागरिकों के लिए प्रेरणा और गौरव का क्षण होगी। आयोजन की समन्वय व्यवस्था राज्य प्रशासन, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय मिलकर करेंगे।
क्या है ‘सूर्य किरण’?
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) 1996 में स्थापित हुई थी और यह पूरी तरह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) निर्मित हॉक जेट विमानों से लैस है। यह टीम देशभर में अपनी हवाई कलाबाजियों के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव और सैन्य प्रेरणा का प्रतीक बन चुकी है।
छत्तीसगढ़ की धरती पर भारतीय वायुसेना के शौर्य की यह झलक प्रदेशवासियों के लिए एक अविस्मरणीय दृश्य बनेगी। स्थापना दिवस का यह आयोजन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के भीतर राष्ट्रभक्ति की चेतना जगाने का सशक्त माध्यम साबित होगा।