साईं नगर जोरा में हर वर्ष एक से बढ़कर एक गणेश जी की मूर्ति सभी कॉलोनीवासी मिलकर स्थापित करते हैं इसकी लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि विगत वर्ष की अत्यधिक आकर्षक गणेश जी की छोटी मूर्ति को कोई दर्शक गणेश पंडाल से उठाकर अपने साथ ही लेकर चल दिया था क्योंकि उसको पता था कि वह मूर्ति कॉलोनी के लोगों के द्वारा किसी तालाब में विसर्जित करके ठंडी कर दी जाएगी इसीलिए कोई उसे अपने घर पर लेकर चल दिया। गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव के अवसर पर माना जाकर जनता मूर्तियां लेकर आती है लेकिन पिछले कुछ सालों से लाभांडी में भी एक से बढ़कर एक आकर्षक मूर्तियां मूर्तिकारों के द्वारा तैयार कर दी जाती है जिससे आसपास की जनता भी लाभान्वित होने लगी है।

साईं नगर के सभी आयु वर्ग के लोगों में पुरुषों महिलाओं और बच्चों की बाल टोली अत्यंत आनंदित और प्रफुल्लित होकर बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव में इन दिनों मग्न होते नजर आते हैं। साईं नगर जोरा में इस वर्ष के गणेश उत्सव में श्रीमती द्रौपदी सूर्यवंशी, सुरेश सोनी, संतोष शर्मा, छगनलाल साहू, डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, ज्योति मौर्य, गिरिजा राव, निशा सोनी, कृष्णा पटनायक और नायर मैडम आदि प्रमुख रूप से सहयोग प्रदान करने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं।













