जबलपुर:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 5.2 किलोग्राम वजन वाले एक दुर्लभ बच्चे ने बीते बुधवार को जन्म लिया है. दुर्लभ वजन वाले बच्चे का जन्म एक सरकारी अस्पताल में हुआ. डिलीवरी के समय जन्मे अद्भुत बच्चे का वजन सामान्य से कहीं ज्यादा था, जिसे डाक्टरों ने भी दुर्लभ करार दिया है और इस कुदरत का चमत्कार बता रहे हैं.
जबलपुर के रानी दुर्गावती सरकारी अस्पताल में महिला ने जन्मा 5.2 किलोग्राम का बालक
रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर के रानी दुर्गावती सरकारी अस्पताल में जन्मे 5.2 किलोग्राम के भारी-भरकम बच्चे को रांझी इलाके में रहने वाले आनंद चौकसे की पत्नी शुभांगी ने बुधवार को जन्म किया. अस्पताल की प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पिछले कई सालों में इतना भारी बच्चा नहीं देखा है.
चमत्कारी वजन वाला बालक सुरक्षित हैं, फिलहाल लगातार चिकित्सकों की निगरानी में है
डॉ. भावना मिश्रा ने कहा कि सामान्यतया ऐसे बच्चों को आमतौर पर 24 घंटे तक एसएनसीयू में निगरानी में रखा जाता है, क्योंकि उनके शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव होता है, क्योंकि जन्मजात बीमारियों का खतरा होता है. हालांकि उन्होंने बताया कि चमत्कारी वजन वाला बालक सुरक्षित हैं और लगातार चिकित्सकों की निगरानी में है.
सामान्य तौर पर नवजात बालकों का औसत वजन 2.8 से 3.2 किलोग्राम के बीच होता है
गौरतलब है आमतौर पर जन्म लेने वाले नवजात बालक का औसत वजन 2.8 से 3.2 किलोग्राम के बीच होता है, जबकि नवजात बच्ची का औसत वजन 2.7 से 3.1 किलोग्राम के बीच होता है, लेकिन जबलपुर में बुधवार को पैदा हुए बालक का करीब 2 किलोग्राम अधिक है, जो कि दुर्लभ श्रेणी में आता है.














