जन्मदिन के बहाने आधी रात को कार में हुड़दंग कर रहे रईसजादों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गुस्साए युवकों ने पहले तो सिपाही को टक्कर मारी फिर कार से कुचलकर उसकी दोनों टागें तोड़ दीं। घटना दिल्ली के सरिता विहार इलाके की है। घटना के बाद से दोनों आरोपी युवक फरार हैं। डीसीपी (साउथ-ईस्ट जिला) आर.पी. मीणा ने बताया कि सिपाही जितेन्द्र और सिपाही अंकुर मंगलवार देर रात बाइक पर गश्त कर रहे थे। लगभग 12.05 बजे दोनों सरिता विहार की एच पॉकेट मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि पीएनबी एटीएम के पास एक बीएमडब्ल्यू कार खड़ी थी। इस कार पर एक केक रखा हुआ था और कुछ लड़के वहां पर शोर मचा रहे थे। इस पर सिपाही जितेन्द्र और अंकुर ने उन्हें अपने घर जाने के लिए कहा। इसके बावजूद वह वहां से नहीं गए और सिपाहियों से बहस करने लगे। उन लड़कों ने कहा, हम लोकल हैं, जन्मदिन की पार्टी यही होगी। देखें कौन रोकता है। इसके बाद सिपाही अंकुर ने मदद के लिए सरिता विहार थाने से इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ईआरवी) को बुला लिया। ईआरवी को देखते ही वे लड़के जनता फ्लैट, मदनपुर खादर की ओर भागने लगे। ईआरवी ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया फिर आरोपियों ने कार को के पॉकेट डिवाइडर की तरफ मोड़ लिया और एबीसी पॉकेट की ओर भागे। इस पर सिपाही जितेंद्र और अंकुर ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने सिपाही अंकुर को टक्कर मारने की कोशिश की। अंकुर ने कूद कर खुद को बचा लिया। इसके बाद कार चालक ने उसे मारने के इरादे से सिपाही जितेंद्र को अपनी कार को टक्कर मार दी और उसके पैरों को कार से कुचलकर भाग गए। पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार उमर मस्जिद, खादर मोड़ के पास एक जूस कार्नर के सामने जाकर टकरा गई। इसके बाद आरोपी कार को वहीं पर छोड़कर भाग गए। इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। कार की जांच करने पर पता चला कि कार का दरवाजा खुला था। कार के अंदर बीयर की बोतलें पड़ी हुई थीं और कार के एयर बैग भी खुले पाए गए। डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में अपराध की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी फरार हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। यह कार अमित भड़ाना निवासी बुलुपुरा, मोहल्ला नई चौपाल, नवादा कोह, फरीदाबाद के नाम पर रजिस्टर्ड है। अमित ने कार मदनपुर खादर के महिला मोहल्ला निवासी अपने चचेरे भाई कुलदीप बिधूड़ी को दी हुई थी। कार के अंदर से कुलदीप का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। कथित तौर पर कुलदीप ही अपने दोस्तों के साथ कार के अंदर जन्मदिन की पार्टी मना रहा था।
What's Hot
जन्मदिन के बहाने आधी रात रईसजादों की हुड़दंग, रोकने पर सिपाही को कार से कुचला
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.