कोरोना वायरस सभी के जीवन में भारी बदलाव लेकर आया है। लॉकडाउन की वजह से अनगिनत लोगों के रोजगार खोने के अलावा लगभग सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। कोरोना संकट से शिक्षा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा। स्कूल और कॉलेजों के बंद पड़ जाने से कई लोग रोजगार खो चुके हैं। निजी शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों की परेशानियां बयां करना भी मुश्किल है। कोरोना कहर में कमी आते देख स्कूल-कॉलेजों के खुलने के बावजूद कई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने की स्थिति में नहीं है। पेटभर खाना खाने के लिए तरस रहे लोगों का हजारों रुपए का फीस चुकाकर बच्चों को कॉलेज भेजना उतना आसान नहीं है। अभिभावकों की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक हॉस्पिटालिटी कॉलेज ने समस्या का अनोखा हल ढूंढ लिया है। कॉलेज ने विद्यार्थियों के फीस की जगह कच्चे नारियल देने को कहा है। कॉलेज प्रबंधन का यह प्रस्ताव काफी परिवारों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है, परंतु इतना अच्छा निर्णय लेने वाला कॉलेज हमारे देश में नहीं बल्कि बाली में है। बाली के टेगलालांग स्थित वीनस वन टूरिज्म एकेडमी ने अपने विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस के रूप में नकदी के बदले नारियल देने की अनुमति प्रदान की है। आर्थिक मंदी और नुकसान के कारण फीस चुकाने में असमर्थ परिवारों को यह फैसला बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है और इससे विद्यार्थियों में संस्थापना की प्रेरणा मिलेगी। उधर, कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों से फीस के बदले लिए गए नारियलों का इस्तेमाल करके स्वच्छ नारियल का तेल तैयार कर रहा है। इस संदर्भ में एकेडमी के डायरेक्टर वयन पसेक आदि पुत्रा ने कहा कि कोविड के कारण लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ गई हैं। फीस के भार के कारण विद्यार्थी पढ़ाई से दूर न हो, यही सोचकर नारियल की पॉलिसी लेकर आए हैं। विद्यार्थियों द्वारा सौंपे गए नारियलों का इस्तेमाल कर स्वच्छ नारियल का तेल तैयार करेंगे। ये एकेडमी फीस के बदले नारियल के अलावा मोरिंगा और गोटु कोला नाम जड़ी-बूटियों के पौधों के पत्ते भी स्वीकार कर रही है। एकेडमी के कर्मचारियों ने बताया कि नारियल का तेल और इन औषधीय पौधों का इस्तेमाल कर हर्बेल साबून तैयार करते हैं। कॉलेज के इस फैसले का सर्वत्र सराहना हो रही है।
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.