कवर्धा। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा कबीरधाम के तत्वावधान में ग्राम पोड़ी में मंगलवार को भव्य शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। दोपहर 1 बजे से प्रारंभ यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक साबित हुआ, बल्कि समाज की एकता, संगठन और विकास की दिशा तय करने वाला मील का पत्थर भी बना।
समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूनम चंद्राकर मुख्य अतिथि, कलेक्टर कबीरधाम गोपाल वर्मा अतिविशिष्ट अतिथि और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा अध्यक्षता में मौजूद रहे। इसके अलावा चंद्रशेखर वर्मा, सरोज चंद्राकर, सरोज पटेल, चंद्रिका चंद्राकर, विनय चंद्राकर, जय प्रकाश वर्मा, अम्बिका चंद्रवंशी, रामकुमार चंद्राकर, वीरेन्द्र चंद्राकर, श्रीमती अन्नपूर्णा चंद्राकर, महादेव चंद्राकर, शिवनाथ वर्मा, गोकुल चंद्रवंशी, तुकाराम चंद्रवंशी, योगेश्वर चंद्राकर, मुरली चंद्राकर, कृष्णा चंद्राकर, सद्भावना वर्मा, रवि वर्मा एवं रामगोपाल वर्मा सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

पदाधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
समारोह में नवचयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। महासभा ने स्पष्ट किया कि यह केवल औपचारिकता नहीं बल्कि समाज के उत्थान, युवाओं के मार्गदर्शन और संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी है। मंच से वक्ताओं ने समाज के विकास को प्राथमिकता देने, शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा नई पीढ़ी को संस्कार और मर्यादा के साथ आगे बढ़ाने की अपील की।
उल्लेखनीय कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
समाजहित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। यह सम्मान युवा शक्ति, महिला प्रकोष्ठ और वरिष्ठजन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया।

विकास और एकता पर जोर
समारोह में यह संदेश दिया गया कि समाज का विकास तभी संभव है जब सभी वर्ग मिलकर संगठन को सशक्त करें। मंच से यह आह्वान किया गया कि शिक्षा, सामाजिक सहयोग, रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण पर सामूहिक प्रयास किए जाएं।

हजारों की मौजूदगी बनी ऐतिहासिक
जिले और प्रदेशभर से समाजजनों की हजारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। उपस्थित जनसमूह ने नए पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए समाज की एकता और विकास की नई दिशा का संकल्प लिया।
आयोजन समिति ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समारोह आने वाले वर्षों में समाज की नई ऊर्जा, नई सोच और संगठित प्रयासों का प्रतीक सिद्ध होगा।













