मुंबई । यामी गौतम धर और इमरान हाशमी की आने वाली सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म हक का मच अवेटेड टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है। इस बार भी यामी के दर्शकों का दिल अपनी यादगार परफॉर्मेंस से जीतने का वादा करती नजर आ रही हैं। यामी ने हमेशा ऐसे किरदार चुने हैं जो साबित करते हैं कि वे इंडेन सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। जिस तरह से उन्हें आर्टिकल 370 में दमदार भूमिका निभाई है, और धूम धाम जैसी मज़ेदार, उसी तरह से इस बार यामी शाह बानो के किरदार में नजर आने वाली है। एक ऐसी महिला के किरदार में जिसने भारत में तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए संघर्ष किया था।

टीज़र शाज़िया नाम के किरदार की दुनिया की झलक दिखाता है, जिसमें दर्द, अन्याय और गरिमा के लिए लगातार संघर्ष दिखाई देता है। यामी गौतम ने इस उलझन को बेहद प्रभावशाली ढंग से निभाया है, उनके हाव-भाव खुद ही उस चुपचाप संघर्ष की कहानी बयां कर रहे हैं, जो महिलाएं रोज़ाना सहती हैं। टीज़र की एक तस्वीर, जिसमें यामी की आँखों में आंसू हैं लेकिन उनका हौसला मजबूर है, जो बिना किसी शक चर्चा का केंद्र बन जाएगी।
यामी का फिल्म ‘हक़’ में लुक दमदार और प्रभावशाली है। हर सीन में एक ऐसी महिला की आवाज़ की ताकत महसूस होती है जो चाहती है कि लोग उसकी बात सुनें।

टीज़र के आखिरी सीन में सही मायनों में यह पता चलता है कि क्यों यामी को उनकी पीढ़ी की सबसे मज़बूत एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है। वह सिर्फ ग्लैमर या इंडस्ट्री की पसंद के हिसाब से नहीं, बल्कि दमदार और खास मायने रखने वाली भूमिकाएँ चुन रही हैं। उनकी दमदार भावनाएँ और जोशीला विश्वास एक गहरा प्रभाव छोड़ते हैं, जो एक ऐसी कहानी की ओर इशारा करते हैं जो लोगों के बीच चर्चा छेड़ देगी। हम आर्टिकल 370 से अभी तक उबर नहीं पाए थे, और अब यामी की एक और फिल्म आ गई है, जिसे दर्शक “नेशनल अवॉर्ड के लायक” परफॉर्मेंस और फिल्म कह रहे हैं।
कुछ यूज़र्स ने टीजर में यामी की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा,
“रोंगटे खड़े हो गए…. आखिर हिस्से तक दमदार था
वाह, यामी फिर से वही कमाल कर रही हैं।”
“वाह यामी मैम, आप पूरी बॉलीवुड ही हैं।”
“एक बात फिर शानदार परफॉर्मेंस”
“वाह @yamigautam मैम!!! आपको सलाम!!! आप हर बार स्क्रीन पर आकर हमें चौंका देती हैं…????????”
“यामी जी क्या एक्टिंग करते हो आप
“बॉलीवुड की रियल टैलेंट”
“नेशनल अवॉर्ड लायक परफॉर्मेंस आ रहा है”
उनकी हाल की हर फिल्म ज़्यादातर उन्हीं पर टिकी रही है, और उन्होंने हर बार उसे दम, ताकत और सादगी से संभाला है। हक़ के साथ यामी एक बार फिर ऐसी कहानी का चेहरा बनी हैं, जो जितनी ज़रूरी है उतनी ही दिलचस्प भी हैं।
हक़, जिसमें यामी गौतम के साथ इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं, उसका डायरेक्शन सुपर्ण वर्मा ने किया है, जबकि विनीत जैन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट बनकर सामने आ रही है। ऐसे में इसे यामी अपनी दमदार परफॉर्मेंस और बेख़ौफ़ कहानी कहने की कला से ताक़तवर बना रही हैं।













