राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने रविवार को ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत परिसर स्थित मियावाकी गार्डन में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। संस्थान के गो ग्रीन क्लब द्वारा आयोजित इस पहल में अध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी और उनके परिजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार चोपकर, डीन (स्टूडेंट वेल्फेयर) और डॉ. गोविन्द पी. गुप्ता, फैकल्टी इन-चार्ज, गो ग्रीन क्लब के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार सहित कई अध्यापक, कर्मचारी और छात्रों ने पौधे रोपित किए। प्रतिभागियों ने जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, प्रदूषण नियंत्रण, जैव विविधता संरक्षण और स्वच्छ पर्यावरण जैसे उद्देश्यों के लिए सामूहिक संकल्प लिया।

संस्थान ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि सतत विकास और परिसर की हरियाली को बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम है। आयोजन ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के दृष्टिकोण को मजबूती देते हुए सामुदायिक भागीदारी की अहमियत को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण अनुकूल आचरण अपनाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य निर्माण की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।













