राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया हैं। संयुक्त सचिव कमलेश बंसोड को परिवहन विभाग और उप सचिव डीआर सोन्टापर को वन व जलवायु परिवर्तन विभाग में यथावत रखा गया है।
वहीं, उप सचिव रामप्रसाद चौहान को गृह व जेल विभाग के साथ समाज कल्यांण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैँ। ऐसे ही उप सचिव विभोर अग्रवाल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण के साथ उच्च शिक्षा, अवर सचिव अंजू सिंह को सामान्य प्रशासन के साथ वाणिज्यिक कर और अवर सचिव कृष्ण लाल कश्यप को वाणिज्यिक कर के साथ उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। उप सचिव हेमिन बांघे को जनसंपर्क विभाग में पदस्थ किया गया हैं।
[metaslider id="184930"













