Home » तंत्र साधना के नाम पर यह बाबा करता था गंदी बात, मसाज का था शौकीन, शिष्या समेत पकड़ाया
Breaking क्रांइम देश

तंत्र साधना के नाम पर यह बाबा करता था गंदी बात, मसाज का था शौकीन, शिष्या समेत पकड़ाया

आस्था और अंधभक्ति के बीच बड़ी बारीक सी लकीर होती है. इसी बारीकी का फायदा ढोंगी बाबा उठाते हैं. देश के कोने कोने में ऐसे ढोंगी बाबा भरे पड़े हैं. पिछले कुछ सालों में ऐसे बाबा सलाखों के पीछे भी पहुंचे हैं. लेकिन ऐसे बाबाओं की तादाद फिर भी कम नहीं हो रही है. ऐसे ही ढोंगी बाबाओं की जमात में एक नया नाम शामिल हो गया है बाबा प्रशांत उपाध्याय. ये बाबा वडोदरा से आता है. इस बाबा के शौक हैरान करने वाले हैं. ये भक्तों से मसाज के साथ-साथ ना जाने क्या-क्या कराते हैं. लेकिन भक्तों की शिकायत ने ही बाबा को पुलिस के शिकंजे में पहुंचा दिया. पिछले दिनों वडोदरा के एक थाने में एक लड़की ने खुद को देवी का अवतार बताने वाले प्रशांत उपाध्याय नामक एक बाबा के खिलाफ़ शिकायत दी और कहा कि ये बाबा धर्म और आध्यात्म की आड़ लेकर पिछले कई सालों से उसके साथ रेप कर चुका है. लेकिन उसका रसूख कुछ ऐसा है कि कोई भी बाबा के खिलाफ़ आसानी से मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. वो तो जब कुछ और लड़कियों ने इस बाबा की करतूतों के खिलाफ़ शिकायत की और उसे इसका पता चला. फिर उस लड़की ने भी पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने की हिम्मत जुटा ही ली.प्रशांत उपाध्याय पर एक नाबालिग लड़की ने बार-बार बलात्कार का आरोप लगाया और वो सलाखों के पीछे पहुंच गया.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement