इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आई है। दिल्ली के बीडी मार्ग पर बने सांसदों के फ्लैट में भीषण आग लग गई है। आग ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में लगी है। इस अपार्टमेंट्स में कई सांसदों को फ्लैट (घर) है। आग को बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह स्थान संसद भवन से सिर्फ 200 मीटर दूर है। किसी के भी हताहत की सूचना नहीं है।
घटनास्थल से जो तस्वीरें और वीडियो फोटो सामने आई हैं। उसमें दिख रहा है कि पुलिस लोगों को बाहर निकलने का आग्रह कर रहे हैं। काफी सारे लोग ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित हैं।

वहीं आग की वजह से स्थानीय लोग और अधिकारी चिंतित हैं क्योंकि यह क्षेत्र काफी संवेदनशील और महत्वपूर्ण माना जाता है। अभी तक आग की वजह के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन दमकल कर्मी मौके पर पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। दमकल की छह गाड़ियां मशक्कत कर आग बुझाने में जुटी हुई है।













