बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कमुआ गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. प्रेम विवाह के एक साल बाद ही एक विवाहिता अनीता की गला काटकर हत्या कर दी गई. उसका खून से लथपथ शव बेड के नीचे मिला, और पास ही हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना हंसिया बरामद हुआ है. पुलिस ने मृतका के पति और देवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
हाफिजगंज के कमुआ गांव के अनिल और अनीता ने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. मंगलवार देर रात अनीता का शव कमरे में बेड के नीचे मिला. हत्या गला काटकर की गई थी. कमरे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हंसिया भी बरामद हुआ. पति अनिल और देवर सचिन ने पुलिस को बताया कि वे दोनों काम पर निकल गए थे. लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ था और अनीता का मोबाइल बंद था. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया.
पुलिस को संदेह है कि इस वारदात को लूट या अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंजाम देने की तरह दिखाने की कोशिश की गई है. एसपी ने बताया कि बाहर से ताला लगाकर ऐसा जताने की कोशिश की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे कोई करीबी हो सकता है, जिसने वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर से ताला लगा दिया.
घटनास्थल पर रखा सामान तितर-बितर था। शव के पास पड़े हंसिया की नोंक भी मुड़ गई थी। लग रहा था कि अनीता ने मरने से पहले काफी संघर्ष किया होगा। वह शरीर से बलिष्ठ थी, पुलिस भर्ती की काफी समय से तैयारी कर रही थी। शुरू में पुलिस को यह दिखाने की कोशिश की गई कि बदमाश आए होंगे, लेकिन घर का सारा सामान मिल गया तो यह आशंका खारिज हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका अनीता के मायके वाले मौके पर पहुंचे. मृतका के भाई चंद्रपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में पति अनिल, देवर सचिन, और सास-ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही अनीता को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति अनिल और देवर सचिन को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.













