मानसून इस बार देशभर में जमकर बरसा और पूरा सीज़न ही शानदार रहा। मानसून के सीज़न में पूरे देश में बेहतरीन बारिश में देखने को मिली। कई राज्यों में तो मानसून के दौरान इतनी बारिश हुई कि पुराने सभी रिकॉर्ड्स टूट गए। मानसून के दौरान मौसम भी अच्छा रहा, जिससे लोगों को गर्मी से भी आराम मिला। हालांकि अब मानसून चला गया है, जिसका कई राज्यों में असर भी दिखा और कुछ दिन के लिए बारिश पर ब्रेक लग गया। वहीं कई राज्यों में अभी भी इसका दिख है, जिससे बारिश का सिलसिला भी बरकरार है। इसी बीच अन्य राज्यों में भी मौसम ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभागने 31 अक्टूबर को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तरपश्चिम भारत
उत्तरपश्चिम भारत में मौसम ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है। ऐसे में मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में 31 अक्टूबर को हल्की बारिश का और उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ बिजली गरजने की भी संभावना है।
पूर्वी और मध्य भारत
मौसम ने पूर्वी और मध्य भारत में भी फिर यू-टर्न ले लिया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 31 अक्टूबर को मध्य्प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और अंडमान-निकोबार में कई जगह बादल बरसेंगे। इस दौरान कई इलाकों में तेज़ हवाओं और आंधी की भी संभावना है।













