परिवार एक ऐसा शब्द जिसमें प्यार, भरोसा और अपनापन छिपा होता है. यही वो जगह है जहां मां अपने बच्चों के लिए हर मुश्किल झेलती है और हर दर्द सहती है. लेकिन आंध्र प्रदेश में एक मां ने खुद अपने बेटे की मौत का सौदा कर दिया. वजह? शराब की लत और घर में बढ़ते झगड़े. इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.
यहां एक मां को अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, 50 साल की श्यामला ने अपने 22 साल के बेटे जयप्रकाश रेड्डी को मारने के लिए 6 लाख रुपये में एक सुपारी गैंग को काम पर रखा था. जयप्रकाश एमबीए का छात्र था और हाल ही में शराब की लत में पड़ गया था. वह अक्सर अपनी मां से पैसे मांगता था, जिससे श्यामला परेशान हो गई थी.
एक कॉल ने सारा राज खोल दिया
पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल रेड्डी ने बताया कि श्यामला इस स्थिति से निपटने में असमर्थ थी और उसने परिवार के परिचित महेश, जो एक खेत मजदूर है, से बेटे को खत्म करने की बात कही. उसने उसे 50,000 रुपये एडवांस भी दिए. इसके बाद, जयप्रकाश का शव 7 नवंबर को मुंबई-चेन्नई हाइवे के किनारे गुल्लापल्ली में एक शराब की दुकान के पास मिला.शुरू में यह मौत संदिग्ध मानी गई, लेकिन फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की तैनाती के बाद मामले की जांच में तेजी आई. साथ हीं, पीड़ित की पहचान हो गई. इंस्पेक्टर गोपाल रेड्डी ने बताया कि महेश के मोबाइल से श्यामला को की गई एक कॉल ने सारा राज खोल दिया. महेश ने कथित तौर पर इस योजना को अंजाम देने के लिए कई अन्य लोगों को भी शामिल किया था. इसके बाद पुलिस ने श्यामला, महेश और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया.













